गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया शाहीन अफरीदी से निपटने का फॉर्मूला

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 विश्व कप के मुकाबले में शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए बड़ी सलाह दी है। गंभीर ने बताया है कि पाकिस्तान के इस धाकड़ गेंदबाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को किस एप्रोच के साथ खेलना चाहिए।

Image Credit: AP

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिये, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिये। भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

शाहीन अफरीदी को माना जा रहा है टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे अफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिये कड़ी चुनौती माना जा रहा है। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान’ में कहा, 'शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो। उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो । जब आप विकेट बचाने के लिये खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जायेगा। बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब। टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता।'

शाहीन खतरनाक गेंदबाज हैं लेकिन...

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे। भारत के पास शीर्ष तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं।' भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा, 'बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो। रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है । बाबर को समय लगता है। इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी।'
End of Article
Follow Us:
End Of Feed