Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का हुआ ऐलान, गौतम गंभीर संभालेंगे कमान
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार रात टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया। गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच होंगे। वो राहुल द्रविड़ लेंगे।
गौतम गंभीर और जय शाह(साभार Jai Shah)
- गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच
- श्रीलंका दौरे से शुरू होगा उनका कार्यकाल
- बने टीम इंडिया के दूसरे सबसे युवा कोच
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार रात टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया। गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच होंगे। वो राहुल द्रविड़ लेंगे। 42 वर्षीय गौतम गंभीर के नाम के अटकलें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद चल रही थीं। जय शाह के कहने पर ही गंभीर ने कोच पद के लिए आखिरी वक्त में आवेदन किया था। तभी से उनकी ताजपोशी की अटकलें लग रही थीं। गंभीर ने सीएसी के सामने वर्चुअली कोच पर के लिए इंटरव्यू दिया था। हालांकि महिला क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच डब्लूवीरमन भी कोच पद की रेस में उतरे थे लेकिन गंभीर की एंट्री के बाद अन्य प्लेयर्स की दावेदारी फीकी पड़ गई।
श्रीलंका दौरे से पहले संभालेंगे पद
बतौर कोच भारतीय टीम का जुलाई में होने वाला श्रीलंका दौरा गंभीर का पहला असाइन्सेंट होगी। गंभीर गैरी कर्स्टन के बाद टीम इंडिया के दूसरे सबसे युवा कोच बने हैं। गंभीर टीम इंडिया के सबसे युवा भारतीय कोच है। गंभीर पिछले कुछ सालों से आईपीएल में बतौर मेंटर काम कर रहे हैं। दो साल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रहने के बाद वो साल 2024 के सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे और 10 साल लंबे अंतराल के बाद उन्हें खिताबी जीत दिलाई थी। बतौर कप्तान और कोच आईपीएल का खिताब जीतने वाले वो पहले खिलाड़ी भी बने थे।
टीम इंडिया की कोचिंग के लिए कितने तैयार हैं गंभीर
जय शाह ने गौतम गंभीर की बतौर कोच ताजपोशी का ऐलान करते हुए कहा, गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आधुनिक दौर में क्रिकेट बहुत तेजी से विकसित हुआ है और गंभीर ने इस परिदृष्य को बेहत करीब से बदलते हुए देखा है। मुझे पूरा यकीन है कि अपने क्रिकेट करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण और विशाल अनुभव ने उन्हें कोचिंग में अत्याधिक मांग वाली भुमिका का निर्वहन करने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया है। इस नई पारी के लिए बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है।
बतौर प्लेयर ऐसा रहा गंभीर का करियर
बतौर प्लेयर गौतम गंभीर का करियर शानदार रहा है। साल 2004 से 2013 के बीच गौतम ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 9 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4154 रन बनाए। वहीं वनडे में उन्होंने 147 मैच की 143 पारियों में 5,238 रन 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से बनाए। वहीं 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके बल्ले से 932 रन निकले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited