IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने किया ऐलान, प्लेइंग-11 से बाहर होगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के हेड कोच ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर एक धाकड़ गेंदबाज के उपलब्ध नहीं होने का ऐलान किया है।

Akashdeep

आकाशदीप

मुख्य बातें
  • सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे आकाशदीप
  • पीठ में खिंचाव की वजह से हुए बाहर
  • दो टेस्ट मैच में आकाशदीप ने चटकाए 5 विकेट

Akash deep Ruled out for Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शुक्रवार से सिडनी में खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में भिड़ने के लिए तैयार हैं। चार मैच के बाद सीरीज में -2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर आई है। पिछले दो टेस्ट मैच में सटीक गेंदबाजी के बल पर कंगारू बल्लेबाजों को परेशान करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप सिडनी में खेले जाने वाले न्यू ईयर टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि गंभीर ने गुरुवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर दी।

रोहित के सवाल पर साधी चुप्पीआकाशदीप के अलावा फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर किए जाने के सवाल पर भी गंभीर ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान साफ तौर पर जवाब नहीं दिया। गंभीर ने कहा है कि रोहित को लेकर सबकुछ ठीक है लेकिन हम प्लेइंग-11 का फैसला कल(शुक्रवार को) पिच देखने के बाद करेंगे।

आकाशदीप की ये खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

गंभीर ने आकाशदीप के बारे में कहा कि उनकी पीठ में खिंचाव है। इस वहज से वो सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में किसे मौका मिलेगा इस बारे में भी टीम इंडिया के हेड कोच ने कोई इशारा नहीं किया। टीम में आकाशदीप के विकल्प के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा हैं। टीम के साथ रिजर्व प्लेयर के रूर में नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, खलील अहमद और यश दयाल हैं। इनमें से किसी भी खिलाड़ी को मौका शुक्रवार को मिल सकता है।

दो टेस्ट में आकाशदीप का ऐसा रहा प्रदर्शन

आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेले दो टेस्ट में कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं। शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद दुर्भाग्यवश वो अपने खाते में ज्यादा विकेट नहीं डाल सके। इसके अलावाआकाशदीप की ब्रिस्बेन टेस्ट में खेले 31 रन की शानदार पारी ने टीम इंडिया को संभावित हार से बचाने में अहम भूमिका अदा की थी।सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर)/ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited