टीम इंडिया का नया हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए उन्होंने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्ति का ऐलान होने के बाद गौतम गंभीर ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए जानिए क्या कहा?

गौतम गंभीर (साभार Punjab Kings)

नई दिल्ली: पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। मंगलवार रात बीसीसीआई के सचिव अमित शाह ने गंभीर की ताजपोशी का ऐलान एक्स पर किया। 42 वर्षीय गंभीर ने नियुक्ति के ऐलान के बाद बड़ी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया भी डे डाली। गंभीर टीम इंडिया के सबसे युवा हेड कोच हैं।

140 करोड़ लोगों के सपनों का साकार करने की करूंगा पुरजोर कोशिश

गंभीर ने कहा, भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग भूमिका में भारतीय टीम में वापसी करके मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन अभी भी मेरा लक्ष्य पहले की तरह हर भारतीय को गौरान्वित करना है। नीले रंग की जर्सी पहनकर 140 करोड़ भारतीयों के सपनों को साकार करने के लिए मैं अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करंगा।

गंभीर ने देखा है आधुनिक क्रिकेट के परिदृश्य को बदलते

वहीं जय शाह ने गंभीर को कोच बनाए जाने का ऐलान करते हुए कहा, गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। आधुनिक दौर में क्रिकेट बहुत तेजी से विकसित हुआ है और गंभीर ने इस परिदृष्य को बेहत करीब से बदलते हुए देखा है। मुझे पूरा यकीन है कि अपने क्रिकेट करियर में कई तरह की भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। भारतीय टीम के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण और विशाल अनुभव ने उन्हें कोचिंग में अत्याधिक मांग वाली भुमिका का निर्वहन करने के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया है। इस नई पारी के लिए बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है।

End Of Feed