MS Dhoni पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, यहां देखिए वायरल वीडियो
Gautam Gambhir on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर। दोनों के बीच कई बार मतभेदों की खबरें आती रही हैं। गंभीर ने कई मौकों पर कुछ ऐसी बातें भी कहीं जिससे ऐसी खबरों को हवा मिली। वहीं, अब गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने धोनी पर दिया बयान (BCCI/IPL)
- गौतम गंभीर का एम एस धोनी पर बड़ा बयान
- धोनी को लेकर गंभीर का वीडियो हुआ वायरल
- महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स पर भी गंभीर बोले
Gautam Gambhir on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वो सभी सफलताएं हासिल करने में सफल रहे जो किसी भी क्रिकेटर व कप्तान की हसरत रहती है। टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक, भारत ने उनकी कप्तानी में तमाम बड़े टूर्नामेंट व सीरीज अपने नाम की। हालांकि इसके बावजूद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान और उसके बाद भी कई दिग्गज उनके आलोचक भी माने गए, जबकि कुछ से उनके मतभेद की खबरें आती रहीं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर से भी धोन के मतभेदों की चर्चाएं आम रही हैं, लेकिन अब गंभीर ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विश्व कप 2011 के फाइनल के बाद गंभीर के कुछ बयानों के मतलब निकाले गए और धीरे-धीरे उनमें और धोनी में मतभेद की खबरें चर्चा का विषय बन गईं। लेकिन जब-जब आईपीएल हुआ, दोनों ने खुलकर एक दूसरे से मुलाकात व बातचीत की है जिससे ऐसी खबरों पर विराम भी लगा। अब गंभीर ने धोनी को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है, और वो है उनके रिकॉर्ड्स और उनकी कप्तानी से संबंधित। गंभीर के मुताबिक धोनी अगर कप्तान ना होते और अपने बैटिंग स्थान की कुर्बानी देते तो वो करियर में और भी रन बना सकते थे।
वो बहुत रिकॉर्ड तोड़ता अगर..
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "अगर एम एस भारत के लिए नंबर.3 पर बल्लेबाजी करता तो मेरा मानना है कि वो वनडे क्रिकेट के बहुत से रिकॉर्ड तोड़ता। क्योंकि जितनी उनकी क्षमता थी, क्योंकि सिर्फ कप्तानी, बहुत लोग कहते हैं कि कप्तानी में उन्होंने बहुत अच्छा किया, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर, एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे लगता है कि वो बहुत ज्यादा हासिल कर सकता था। कप्तानी की वजह से एक बल्लेबाज के रूप में जो वो हासिल कर सकता था, वो नहीं कर सका।"
अगर वो कप्तान ना होता तो..
गौतम गंभीर ने आगे कहा, "दरअसल, ये कप्तानी के साथ आता भी है क्योंकि आप कई बार कप्तानी में अपने आप को भूलकर टीम को आगे रखना शुरू कर देते हैं। फिर आप खुद कुर्बानी देते हुए नंबर.6 या 7 पर बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। अगर एम एस कप्तान ना होता तो शायद नंबर.3 पर बल्लेबाजी करता और मुझे लगता है कि जो भी रन बनाए हैं, उससे बहुत ज्यादा बनाता।"
गंभीर का वायरल वीडियो
वैसे आपको बता दें कि धोनी ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (नाबाद 183 रन) भी नंबर.3 पर खेलते हुए ही बनाई थी। श्रीलंका के खिलाफ 2005 के उस मैच में धोनी ने जयपुर के मैदान पर 145 गेंदों में नाबाद 183 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited