MS Dhoni-Gautam Gambhir: चेन्नई से हार के बाद गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लगाया गले, देखिए वीडियो
Gautam Gambhir Hugs MS Dhoni: आईपीएल 2024 में सोमवार रात खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान एम एस धोनी को गले लगाया। दोनों दिग्गजों का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर ने धोनी को गले लगाया (Screengrab- JioCinema/BCCI/IPL)
मुख्य बातें
- आईपीएल 2024 में चेन्नई ने केकेआर को हराया
- हार के बाद गले लगे गौतम गंभीर और एम एस धोनी
- सोशल मीडिया पर गंभीर-धोनी का वीडियो वायरल
MS Dhoni-Gautam Gambhir Viral Video: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार रात एक बड़ा और दिलचस्प मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स का विजय रथ थामते हुए उन्हें 7 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे, तब केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान एम एस धोनी गले लगे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इंडियन प्रीमियर लीग की दो लोकप्रिय टीमें सीएसके और केकेआर जब इस सीजन में मैदान पर पहली बार आमने-सामने आईं तो मैदान खचाखच भरा था। कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार तीन मुकाबले जीतकर ये मैच खेल रही थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से मैदान पर उतरी थी।
मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और अंतिम समय पर पिच पर मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (67) और पूर्व कप्तान एम एस धोनी (नाबाद 1) मौजूद थे।
मुकाबला समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी व अन्य सदस्य एक दूसरे से मिल रहे थे। इसी बीच कैमरे ने एक नजारे को कैद किया जिसे देखने के लिए बहुत से लोग उत्साहित बैठे थे। गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी गले लगे। दोनों के गले लगते ही सबका ध्यान वहीं खिंच गया और दर्शकों से शोर मचाकर इस पल में जान भरी।
देखिए गंभीर और धोनी का वायरल वीडियो
दरअसल, 2011 विश्व कप फाइनल के बाद से गंभीर और धोनी के बीच मतभेद की खबरें कई बार सुर्खियां बनी हैं। कई मौके ऐसे आए जब गंभीर के बयानों से ऐसा लगा कि वो धोनी या उनकी कप्तानी को लेकर निशाना साध रहे हैं। गंभीर ने एक बार ये भी जिक्र किया था उस फाइनल में वो शतक से 3 रन से इसलिए चूक गए थे क्योंकि धोनी ने उन्हें इसके बारे में याद दिलाकर नर्वस कर दिया था। उसके बाद से दोनों के बीच दूरियां देखी जा रही थीं, लेकिन जब इस बार दोनों गले लगे तो दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited