मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, मनमाना रवैया अपनाने वाले प्लेयर्स को दी अंतिम चेतावनी...कहा-बहुत हो गया

मेलबर्न में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूप में टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने मनमर्जी से खेलने वाले खिलाड़ियों को अंतिम चेतावनी तक दे डाली।

गौतम गंभीर (साभार BCCI)

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में 184 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में भारतीय टीम ने अचानक हथियार डाल दिए और मैच के आखिरी सत्र में अंतिम 7 विकेट के साथ मैच भी गंवा दिया। इस मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का सपना तकरीबन टूट गया है और ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी मेजबान टीम की 2-1 से अजेय बढ़त के साथ निकल गया है। ऐसे में मेलबर्न में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में जमकर बवाल मचा। कोच गौतम गंभीर ने पूरी टीम के खिलाड़ियों की जमकर लताड़ लगाई और कहा -बस बहुत हो गया।

कोच गौतम ने दी गंभीर चेतावनी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में टीम की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में किसी भी खिलाड़ी का नाम लिए बगैर उन खिलाड़ियों की जमकर क्लास ली जो जरूरत के हिसाब से खेलने के बजाए नेचुरल गेम के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। ऋषभ पंत और विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार एक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट रहे हैं।

अब मेरी चलेगी, नहीं तो थैंक-यू

गौतम गंभीर ने 9 जुलाई, 2024 को टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यभार संभाला था। उसके बाद उन्होंने टीम को अपने तरीके से खेलने की छूट दी लेकिन अब वो निर्णय करेंगे कि टीम किस तरह खेले। खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए गंभीर ने कहा कि अब जो खिलाड़ी उनकी मैच से पहले पूर्व निर्धारित योजनाा के मुताबिक पर नहीं खेलेगा उसे थैक्य यू कह दिया जाएगा।

End Of Feed