KKR के मेंटोर गौतम गंभीर की जय शाह से हुई मुलाकात, टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में हैं सबसे आगे
Gautam Gambhir met Jay Shah: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरा खिताब अपने नाम किया। टीम के चैम्पियन बनने के बाद मेंटोर गौतम गंभीर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह चर्चा करते हुए नजर आए। इस मुलाकाता के बाद गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच बनने को चर्चा और तेज हो गई है।
जय शाह से मिले केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर।
Gautam Gambhir met Jay Shah: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का रोमांच अब खत्म हो चुका है। आईपीएल के 17वें सीजन के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुई। इस मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल के तीसरे खिताब पर कब्जा जमाया। इस खिताब के साथ केकेआर की टीम आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बन गई। केकेआर के चैम्पियन बनने के बाद टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ सहित मेंटोर मैदान पर सभी खिलाड़ियों से मिल रहे थे। इस दौरान केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर की मुलाकात बीसीसीआई के सचिव जय शाह से हुई। दोनों मैदान पर ही खड़े होकर काफी देर तक चर्चा करते हुए देखे गए। इसके बाद से गौतम गंभीर के कोच बनने की अटकलों को और तेज कर दिया है।
हेड कोच की रेस में सबसे आगे हैं गंभीर
केकेआर की टीम को अपनी मेंटोरशिप में चैम्पियन बनाने वाले गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इस रेस में गंभीर के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग सहित कई विदेशी दिग्गजों का नाम शामिल था। लेकिन जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग दोनों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कभी इस पद के लिए आवेदन नहीं किया। इसके अलावा, जय शाह ने बाद में स्पष्ट किया कि बीसीसीआई ने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलियाई से इस पद के लिए संपर्क नहीं किया और क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि कोई भारतीय इस पद को संभाले।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा कार्यकाल
भारतीय टीम के हेड कोच वर्तमान में राहुल द्रविड़ हैं। इनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। बोर्ड चाहता है कि उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले हेड कोच का चयन हो जाएगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज द्रविड़ के इस पद के लिए दोबारा आवेदन करने की संभावना नहीं है। बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया के कोचिंग पद के लिए आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited