IND vs SA T20I: क्यों साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे गौतम गंभीर, लक्ष्मण को मिली जिम्मेदारी

IND vs SA T20I: भारतीय टीम 4 मैच की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं जाएंगे। यही कारण है कि वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर गंभीर क्यों सुर्या की सेना के साथ अफ्रीका नहीं जाएंगे।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (32)

गौतम गंभीर (साभार-BCCI)

IND vs SA T20I: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में नवंरबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से हो जाएगी। इस दौरे पर टीम के साथ कोच गौतम गंभीर नहीं जा पाएंगे। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सवाल उठता है कि आखिर टीम इंडिया के स्थायी हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ क्यों नहीं जाएंगे?

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 5 नवंबर को खत्म होगी और 3 दिन बाद पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। इतना ही नहीं रोहित की सेना 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। इसी दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी है। गंभीर को टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना है। यही कारण है कि वह टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टेस्ट क्रिकेट हमेशा हर टीम के लिए प्राथमिकता होती है, इसलिए गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ अपना ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाएंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पर्थ में रुतुराज गायकवाड़ की इंडिया ए टीम से अभ्यास मैच खेलेगी। गंभीर और अन्य कोच इस मैच पर पूरा ध्यान देंगे क्योंकि इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारत की प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जा सकता है।

लक्ष्मण की बात करें तो उन्होंने पहली बार 2022 में आयरलैंड दौरे के दौरान स्टैंड-इन कोचिंग की भूमिता निभाई थी। उस वक्त राहुल द्रविड़ और उनका कोचिंग स्टाफ इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के इंग्लैंड में था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited