IND vs SA T20I: क्यों साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे गौतम गंभीर, लक्ष्मण को मिली जिम्मेदारी

IND vs SA T20I: भारतीय टीम 4 मैच की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं जाएंगे। यही कारण है कि वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर गंभीर क्यों सुर्या की सेना के साथ अफ्रीका नहीं जाएंगे।

गौतम गंभीर (साभार-BCCI)

IND vs SA T20I: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में नवंरबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 4 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से हो जाएगी। इस दौरे पर टीम के साथ कोच गौतम गंभीर नहीं जा पाएंगे। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सवाल उठता है कि आखिर टीम इंडिया के स्थायी हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ क्यों नहीं जाएंगे?

दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 5 नवंबर को खत्म होगी और 3 दिन बाद पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। इतना ही नहीं रोहित की सेना 10 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। इसी दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी है। गंभीर को टेस्ट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना है। यही कारण है कि वह टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

टेस्ट क्रिकेट हमेशा हर टीम के लिए प्राथमिकता होती है, इसलिए गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ अपना ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगाएंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा।

End Of Feed