KKR की जीत के बाद गौतम गंभीर के दो ट्वीट हुए वायरल, एक पुराना और एक नया

Gautam Gambhir Tweet On KKR IPL Victory: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर का एक पुराना और एक नया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Gautam Gambhir Old And New Tweet Go Viral After KKR Title Victory In IPL 2024

गौतम गंभीर के दो ट्वीट हुए वायरल (KKR/X)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत
  • तीसरी बार केकेआर ने जीता आईपीएल खिताब
  • खिताबी जीत के बाद केकेआर मेंटर गौतम गंभीर के दो ट्वीट वायरल

KKR Mentor Gautam Gambhir's Two Tweets Go Viral: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के फाइनल में रविवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शिकस्त देते हुए तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दो ट्वीट वायरल हो गए हैं। एक ट्वीट जो उन्होंने टीम से मेंटर के रूप में जुड़ने के बाद किया था और एक नया ट्वीट है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को कुल 113 रनों पर समेट दिया। जवाब में उतरी केकेआर टीम ने सिर्फ 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात देते हुए तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

ये भी पढ़ेंः गंभीर दिख रहे गौतम को सुनील नरायन ने हंसा दिया, यहां क्लिक करके देखें वीडियो

इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान व मौजूदा मेंटर गौतम गंभीर के दो ट्वीट वायरल हो रहे हैं। एक ट्वीट उन्होंने नवंबर 2023 में किया था जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़े थे, वहीं दूसरा ट्वीट उन्होंने आज किया है जिसमें उन्होंने तीन शब्दों में अपनी भावनाएं जाहिर कर दी हैं। पुराने ट्वीट में गंभीर ने लिखा था, "मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं नंबर.23 हूं। अमी केकेआर।" जबकि फाइनल में जीत मिलने के बाद गंभीर ने लिखा, "सपना देखने का हौसला रखो।"

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में दो खिताब जिताए थे। उसके बाद वो राजनीति में सक्रिय हो गए और सांसद बने। फिर उन्होंने राजनीति से संन्यास लिया और नवंबर 2023 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़ गए और अब वो पहले व्यक्ति बन गए हैं जिसने कप्तान और खिलाड़ी, दोनों ही भूमिकाओं में आईपीएल खिताब जीता है। इससे पहले वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर भी रह चुके थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited