अब आगे क्या करेंगे गंभीर, खुद बताया क्या है आईपीएल के बाद का प्लान

टीम इंडिया के अगले कोच बनने की चर्चाओं के बीच गंभीर ने बताया है कि अब उनका अगला मूव क्या होगा। एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी है। ऐसी खबरें चल रही है कि बीसीसीआई और गंभीर की डील तय हो चुकी है।

cricket news hindi, sports news hindi, khel samachar

गौतम गंभीर (साभार-X)

कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अपने आगे के प्लान के बारे में बात की है। आईपीएल फाइनल के खत्म होने के बाद भी गंभीर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के साथ उनकी डील तय हो गई है और बस उस पर मुहर लगनी बाकी है। लेकिन इन खबरों के बीच गौतम गंभीर ने बताया कि वह आगे क्या करने वाले हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान गंभीर ने बताया कि वह आईपीएल 2024 के बाद मानसिक रुप से थक चुके हैं। गंभीर ने कहा 'अब मैं अपनी बच्चियों और पत्नी के साथ छुट्टी पर जाऊंगा। यही एक चीज है जिससे मैं खुद को फिर से तरोताजा कर सकता हूं। अपने फैमिली के साथ वक्त बिताने से अच्छा और क्या होगा?
इतना ही नहीं गौतम गंभीर ने केकेआर को लेकर कहा कि ये तो बस शुरुआत है। केकेआर को आईपीएल की सबसे सफल टीम बनने के लिए अब भी 3 टाइटल जीतने होंगे।
इससे पहले एक क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया था कि गौतम गंभीर और बीसीसीआई की डील तय हो गई है और इस बात की पूरी संभावना है कि गंभीर ही द्रविड़ के उत्तराधिकारी बनेंगे। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। गंभीर 3 साल से आईपीएल से बतौर मेंटॉर जुड़े हैं। केकेआर से पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे। दो सीजन तक गंभीर की मेंटॉरशिप में केएल राहुल की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया। 2023 में जब वह केकेआर से जुड़े तो उन्होंने 10 साल बाद फिर से केकेआर को चैंपियन बना दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited