Gautam Gambhir-Ajit Agarkar Press Conference: हार्दिक क्यों नहीं बने कप्तान, चीफ सलेक्टर अगरकर ने किया खुलासा

Hardik Pandya Fitness: रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या का नाम कप्तान की रेस में सबसे आगे था, लेकिन सूर्यकुमार के नाम पर मुहर लगी। इसको लेकर सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा खुलासा किया।

गौतम गंभीर और अजीत अगरकर। (फोटो- Jio screengrab)

Hardik Pandya Fitness: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर आज अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ के पद से हटने के बाद गंभीर को भारतीय कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर का पहला काम श्रीलंका दौरा होगा। जहां भारत तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया था। इस पद के लिए हार्दिक पंड्या का नाम आगे चल रहा था। लेकिन सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लगी। सोमवार को हुए कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाए जाने को लेकर खुलासा किया। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक पंड्या बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हमने वर्ल्ड कप में यह देखा है और हमें उनकी जरूरत है, लेकिन उनकी फिटनेस अब एक बड़ी चुनौती है। मुझे लगता है कि हम उन्हें बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। वह अभी भी हमारी टीम का हिस्सा हैं। सूर्य कुमार यादव में (कप्तान बनने के लिए) सभी जरूरी योग्यताएं हैं।

फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी: अगरकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा कि फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जिसके अधिक समय उपलब्ध रहने की संभावना हो। उन्होंने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक है और कप्तान के रूप में उसके सभी मैचों में खेलने की संभावना है। हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है।

राहुल नहीं हैं टी20 टीम का हिस्सा

चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने केएल पिछले को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे कुछ समय से टी20 का हिस्सा नहीं हैं। केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है। उनकी लंबे समय बाद वनडे टीम में आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि जब हार्दिक चोटिल हुए तो हम चिंतित थे। रोहित खेल रहे थे जो एक बड़ी राहत थी। वहीं, शुभमन गिल को लेकर कहा कि वे अब तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। हम जरूरी तौर पर कप्तान की तलाश में नहीं हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

End Of Feed