Gautam Gambhir Press Conference: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले क्या कुछ बोले हेड कोच गौतम गंभीर, यहां जानिए
Gautam Gambhir Press Conference Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए और स्पिन से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ चैलेंज पर खुलकर बात रखी। उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया।
गौतम गंभीर (फोटो- BCCI)
Gautam Gambhir Press Conference Highlights : भारत और बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये मुकाबला गुरुवार से चेन्नई में शुरू होगा। पहले मैच से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और सीरीज के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। छह महीने के अंतराल के बाद यह भारत का पहला रेड-बॉल गेम होगा। यह महत्वपूर्ण सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की स्टैंडिंग को प्रभावित करेगी ऐसे में हेड कोच का पूरा फोकस इस सीरीज में जीत दर्ज करने पर था।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि उनके बल्लेबाज दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी चौकड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया।
हम किसी भी तरह के आक्रमण को झेल सकते हैं- गंभीर
गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला विशेषकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए तो उन्होंने कहा,‘‘हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है। टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।'
गंभीर ने की पंत और बुमराह की प्रशंसा
गंभीर ने आगे अपने गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और कहा कि 'भारत एक समय बल्लेबाजी को तवज्जो देता था लेकिन बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया।बुमराह अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है जो खेल के किसी भी चरण में अंतर पैदा कर सकता है।'भारतीय कोच ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की भी प्रशंसा की। पंत दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे।गंभीर ने कहा कि 'पंत ने एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय परिस्थितियों में उनकी विकेटकीपिंग को कम करके आंका गया है। अश्विन और जडेजा के सामने उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है।'
गंभीर ने कर दिया कंफर्म, सरफराज को करना होगा इंतजार
गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में ये साफ कर दिया कि सरफराज खान को अभी इंतजार करना होगा। उनके मुताबिक वे किसी को भी ड्रॉप नहीं कर रहे हैं और सभी को मौका मिलेगा। सरफराज खान अच्छा टेलैंट हैं लेकिन उन्हें फिलहाल इंतजार करना होगा। गंभीर ने जुरेल की भी तारीफ की हालांकि उनका भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
(भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited