Gautam Gambhir Press Conference: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले क्या कुछ बोले हेड कोच गौतम गंभीर, यहां जानिए

Gautam Gambhir Press Conference Highlights: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए और स्पिन से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ चैलेंज पर खुलकर बात रखी। उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया।

गौतम गंभीर (फोटो- BCCI)

Gautam Gambhir Press Conference Highlights : भारत और बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये मुकाबला गुरुवार से चेन्नई में शुरू होगा। पहले मैच से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए और सीरीज के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। छह महीने के अंतराल के बाद यह भारत का पहला रेड-बॉल गेम होगा। यह महत्वपूर्ण सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की स्टैंडिंग को प्रभावित करेगी ऐसे में हेड कोच का पूरा फोकस इस सीरीज में जीत दर्ज करने पर था।

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि उनके बल्लेबाज दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी चौकड़ी ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया।

हम किसी भी तरह के आक्रमण को झेल सकते हैं- गंभीर

गंभीर से जब पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला विशेषकर वनडे में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने जूझते हुए नजर आए तो उन्होंने कहा,‘‘हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है। टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।'

End Of Feed