वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित और कोहली खेलेंगे या नहीं, गंभीर ने कर दिया खुलासा

Gautam Gambhir Big Announcement, Kohli and Rohit Future: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बात की। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। अब वे दोनों वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली। (फोटो- BCCI X)

Gautam Gambhir Big Announcement, Kohli and Rohit Future: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर बड़ा खुलासा किया। गंभीर के इस बयान के बाद विराट और रोहित के फैंस खुशी से झूम उठे। विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है।

पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में खिताब अपने नाम किया। इस टीम में विराट कोहली भी शामिल थे। चैम्पियन बनने के बाद पहले विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा। इसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। सोमवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से कोहली और रोहित के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, जिस पर गंभीर ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया।

कोहली-रोहित को लेकर क्या बोले गंभीर

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं। फिर चाहे तो वह टी20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप। मैं कह सकता हूं कि उन दोनों खिलाड़ियों में बहुत क्रिकेट बाकी है। आगामी दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे आगे हैं। वे दोनों निश्चित रूप से वहां प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं। आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगर उनकी फिटनेस अच्छी रही तो वे 2027 का वनडे वर्ल्ड भी खेल सकते हैं।

End Of Feed