IND vs AUS: 'आप नरम नहीं पड़ सकते..' बुमराह-कोंस्टास विवाद पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया

Gautam Gambhir on Bumrah Konstas Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच नोंकझोक देखने को मिली थी। इस मामले पर अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी है।

bumrah konstas controversy

जसप्रीत बुमराह कोंस्टास (फोटो- AP)

Gautam Gambhir on Bumrah Konstas Controversy: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले आस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास की आलोचना करते हुए कहा है कि उसे भारतीय कप्तान से बात करने का अधिकार नहीं था।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के बाहर रहने के बाद भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह ने जब उस्मान ख्वाजा को पहले दिन आउट किया तो कोंस्टास उनसे कुछ कहते दिखे ।गंभीर ने मैच छह विकेट से हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोंस्टास की इस हरकत पर भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामक प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर कहा कि 'कठोर लोगों द्वारा खेला जाने वाला यह कठिन खेल है । आप नरम नहीं पड़ सकते । मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ धमकाने जैसा था।उस्मान ख्वाजा जब समय बर्बाद कर रहे थे तब उसे जसप्रीत बुमराह से बोलने का कोई अधिकार नहीं था । इससे उसका कुछ लेना देना नहीं था । यह अंपायर का काम था।'

गंभीर ने कोंस्टास को दी शुभकामनाएं

गंभीर ने हालांकि कोंस्टास को भविष्य के लिये शुभकामनायें देते हुए उम्मीद जताई कि वह अनुभव से सीखेगा। उन्होंने कहा कि 'टेस्ट क्रिकेट में हर दिन प्रदर्शन में सुधार करना होता है । कई बार आप सीधे मैदान पर उतरकर पहली ही गेंद से स्ट्रोक्स नहीं लगा सकते । आपको लाल गेंद के क्रिकेट का सम्मान करना होता है और उम्मीद है कि वह अनुभवों से सीखेगा।और जब आप भारत जैसे आला दर्जे के आक्रमण का सामना कर रहे हो तो आगे के लिये काफी सीख मिलती है । और जो कुछ हुआ, वह बीती बात है ।मुझे नहीं लगता कि इसे तूल देने की जरूरत है । यह इस शहर में हुई एकमात्र घटना नहीं है , अतीत में भी ऐसा हुआ है।’

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited