'इससे बेहतर समय क्या हो सकता है..' कोहली-रोहित के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir reacts to Virat Rohit Retirement: भारतीय टी20 क्रिकेट के इतिहास के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेंट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनके रिटायरमेंट पर भारत के अगले संभावित हेड कोच गौतम गंभीर ने भी रिएक्ट किया है जो कि हर तरफ वायरल है।

gautam rohit virat

गौतम गंभीर विराट रोहित (फोटो- X)

Gautam Gambhir reacts to Virat Rohit Retirement: राहुल द्रविड़ की जगह टम इंडिया का कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को विश्व कप जीत के साथ टी20आई से रिटायरमेंट लेने पर बधाई दी और कहा कि इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। भारत की टी20 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद कोहली और रोहित दोनों ने सबसे छोटे प्रारूप में अपने-अपने करियर को अलविदा कह दिया। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट को सालों तक टी20 में संभालने वाली जोड़ी ने अब युवाओं को बागडोर सौंप दी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारबाडोस में द.अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसी के साथ वे तीसरी टीम बन गए जिसने इस खिताब को दो बार जीता है। इस जीत पर टीम को खुलकर बधाई देते हुए वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर ने कहा कि -"पूरा देश बहुत खुश है। मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं..."

कोहली-रोहित के रिटायरमेंट पर कही ये बात

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20ई से संन्यास पर गंभीर ने एएनआई से कहा कि "विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का अंत करने से बेहतर क्या हो सकता है। वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे।"

अश्विन ने भी दी बधाई

अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कोहली के रिटायरमेंट पर कहा कि -“विराट कोहली ने अपना आखिरी टी20 मैच खेल लिया है और यह उनका शानदार करियर रहा है। मैं (कोहली की) जो पारियां याद रखना चाहता हूं, वे हैं: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल (2016 टी20 विश्व कप) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2014 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल। वह व्यक्ति वास्तव में मिथक है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited