इस लड़की के सामने पिघल गए गौतम गंभीर, आखिरकार KKR मेंटर के चेहरे पर आई स्माइल

Gautam Gambhir reacts to FanGirl poster: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक फैनगर्ल की वायरल पोस्ट पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी। ऐसा तब हुआ जब लड़की ने कहा कि वह अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करेगी जब तक गंभीर मुस्कुराए नहीं। ऐसे में लड़की की अनोखी मांग देखकर गौतम गंभीर पिघल गए।

Gautam gambhir smile

गौतम गंभीर स्माइल (फोटो- instagram)

Gautam Gambhir reacts to FanGirl poster: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टीम ने 13 में से 9 मैच जीत लिए हैं और वे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नंबर 1 टीम के रुप में उतरने वाली है। केकेआर के इस चमत्कारी प्रदर्शन का श्रेय मेंटर गौतम गंभीर को भी दिया जा रहा है। गंभीर शानदार मेंटर हैं हालांकि उनके चेहरे पर भाव एक समान रहते हैं और हंसी नहीं देखी जाती है। लेकिन अब ये बदल गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक फैनगर्ल की वायरल पोस्ट पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी। ऐसा तब हुआ जब लड़की ने कहा कि वह अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करेगी जब तक गंभीर मुस्कुराए नहीं। ऐसे में लड़की की अनोखी मांग देखकर गौतम गंभीर पिघल गए।

गंभीर ने शेयर की फोटो

गंभीर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में लड़की को मैच के दौरान एक प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था:"मैं अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करूंगा जब तक गंभीर मुस्कुरा न दें।' गंभीर ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर डाली और पोस्ट को कैप्शन दिया -'हेयर यू गो!'

केकेआर का शानदार प्रदर्शन

दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान के पास मुस्कुराने की एक से अधिक वजहें हैं। केकेआर ने न केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, बल्कि लीग चरण को शीर्ष दो में समाप्त करने का भी यकीन है, जिससे उन्हें फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के कई मौके मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited