इस लड़की के सामने पिघल गए गौतम गंभीर, आखिरकार KKR मेंटर के चेहरे पर आई स्माइल

Gautam Gambhir reacts to FanGirl poster: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक फैनगर्ल की वायरल पोस्ट पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी। ऐसा तब हुआ जब लड़की ने कहा कि वह अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करेगी जब तक गंभीर मुस्कुराए नहीं। ऐसे में लड़की की अनोखी मांग देखकर गौतम गंभीर पिघल गए।

गौतम गंभीर स्माइल (फोटो- instagram)

Gautam Gambhir reacts to FanGirl poster: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। टीम ने 13 में से 9 मैच जीत लिए हैं और वे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नंबर 1 टीम के रुप में उतरने वाली है। केकेआर के इस चमत्कारी प्रदर्शन का श्रेय मेंटर गौतम गंभीर को भी दिया जा रहा है। गंभीर शानदार मेंटर हैं हालांकि उनके चेहरे पर भाव एक समान रहते हैं और हंसी नहीं देखी जाती है। लेकिन अब ये बदल गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक फैनगर्ल की वायरल पोस्ट पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी। ऐसा तब हुआ जब लड़की ने कहा कि वह अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करेगी जब तक गंभीर मुस्कुराए नहीं। ऐसे में लड़की की अनोखी मांग देखकर गौतम गंभीर पिघल गए।

गंभीर ने शेयर की फोटो

गंभीर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में लड़की को मैच के दौरान एक प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था:"मैं अपने क्रश को तब तक प्रपोज नहीं करूंगा जब तक गंभीर मुस्कुरा न दें।' गंभीर ने अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर डाली और पोस्ट को कैप्शन दिया -'हेयर यू गो!'

End Of Feed