'बाबर आजम स्वार्थी पन दिखा रहे हैं', गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान को जमकर लगाई लताड़
Gautam Gambhir slams Babar Azam's captaincy: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है। गंभीर ने कहा कि बाबर आजम ने कप्तानी में मतलबी पन दिखाया है। पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में शिकस्त मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।
गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना की
- गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की
- पाकिस्तान की टीम मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है
- बाबर आजम का प्रदर्शन खराब रहा है, उन्होंने 3 मैचों में केवल 8 रन बनाए
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान अब तक भयावह रहा है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खतरे में पड़ी हुई हैं। भारत (India Cricket team) के खिलाफ मेलबर्न में आखिरी गेंद पर शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान को अपने अगले मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) ने पाकिस्तान को 1 रन से मात देकर टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक किया।
पाकिस्तान ने इसके बाद जीत की पटरी पर वापसी की और नीदरलैंड्स को हराया, लेकिन इससे उसके सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के अवसर प्रबल नहीं हुए हैं। पाकिस्तान के टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान बाबर आजम आलोचनाओं से घिरे हुए हें। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है। गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी को स्वार्थपूर्ण करार दिया और सवाल दागा कि वो ओपनिंग करना क्यों जारी रख रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में क्यों नहीं खेल रहे हैं। गंभीर ने बाबर आजम से आग्रह किया है कि वो व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के ऊपर टीम को रखें।
संबंधित खबरें
गंभीर ने पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, 'मेरे विचार में आपको सबसे पहले अपनी जगह टीम के बारे में सोचना चाहिए। अगर आपकी योजना के मुताबिक कुछ नहीं चल रहा है तो आपको फखर जमान को ऊपर भेजना चाहिए। यह मतलबनी पन कहलाता है। कप्तान होने के नाते स्वार्थी होना आसान है। बाबर और रिजवान का पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करना और कई रिकॉर्ड बनाना आसान है। अगर आप लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए।'
बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना काफी हो रही है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को खराब कप्तान कहा था। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, 'मुझे नहीं पता कि आप लोगों को समझने में इतनी मुश्किल क्यों हो रही है। मैंने पहले भी यह कहा और दोबारा कह रहा हूं कि हमारे टॉप और मिडिल ऑर्डर के साथ हम बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। हम निरंतर नहीं जीत सकते। पाकिस्तान का कप्तान खराब है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। नवाज ने पहले तीन मैचों में आखिरी ओवर डाला, जहां हम मैच हारे।'
बाबर आजम न सिर्फ अपनी कप्तान बल्कि खराब बल्लेबाजी के कारण भी आलोचकों के निशाने पर हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम के बल्ले से तीन मैचों में कुल 8 रन निकले हैं। भारत के खिलाफ तो बाबर आजम खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन फिर जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ वो क्रमश: 4-4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
IND vs AUS 1st Test Day 2 , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: भारतीय टीम के लिए खास होगा आज का दिन, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, जानिए किन पर हो सकती है पैसों की बारिश
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited