IND vs NZ:हार्दिक की कप्तानी पर भड़के गौतम गंभीर, इस फैसले पर उठाया सवाल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को भले ही जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली हो, लेकिन भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान हार्दिक के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि स्पिन फ्रैंडली विकेट पर वह अपने गेंदबाजों का ठीक से उपयोग नहीं कर पाए।
हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के निर्णय ने न केवल फैंस को चौंकाया, बल्कि भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर भी इससे सहमत नहीं दिखे। दूसरे मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में हार्दिक ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक के स्थान पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को तरजीह दी। हालांकि, स्पिन फ्रैंडली विकेट पर चहल ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन का विकेट लेकर अपने चयन के फैसले को सही साबित भी किया, लेकिन गौतम गंभीर को हार्दिक के इस फैसले से निराशा हुई कि, उन्होंने चहल से पूरे कोटे के ओवर नहीं कराए।
चहल ने नहीं पूरा किया कोटाचहल की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी20 मैच में केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में एक ओवर मेडन डाला और केवल 4 रन देकर विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन का विकेट लिया और न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। गौतम गंभीर हार्दिक के इस फैसले से काफी निराश हुए कि उन्होंने चहल से पूरे 4 ओवर नहीं कराए। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे हैरानी हुई कि स्पिन फ्रैंडली विकेट पर उन्होंने अपने T20I के नंबर वन गेंदबाज से केवल 2 ओवर की गेंदबाजी कराई, जबकि दीपक हुड्डा ने पूरे 4 ओवर डाले। इस मैच में चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर T20I में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। अब उनके नाम T20I क्रिकेट में 75 मैच में 8.14 की इकोनॉमी से 91 विकेट हैं।
न्यूजीलैंड को 80-85 रन पर रोक सकते थेगंभीर ने हार्दिक के अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जाने पर सहमति भी जताई, लेकिन साथ ही कहा कि हार्दिक इस मैच में एक ट्रिक मिस कर गए। अगर उन्होंने चहल से पूरे ओवर कराए होते तो न्यूजीलैंड की टीम को 80-85 रन के स्कोर पर भी रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि आप विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दे सकते हैं।
हालांकि, लो स्कोर वाले इस मैच में भारतीय टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या और उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच 5वें विकेट के लिए हुए 30 रन की साझेदारी से 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर लाने में कामयाब रहे थे। सीरीज का तीसरा और डिसाइडर मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज को भी जीतने का बेहतरीन मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited