IND vs NZ:हार्दिक की कप्तानी पर भड़के गौतम गंभीर, इस फैसले पर उठाया सवाल

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को भले ही जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली हो, लेकिन भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान हार्दिक के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि स्पिन फ्रैंडली विकेट पर वह अपने गेंदबाजों का ठीक से उपयोग नहीं कर पाए।

हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के निर्णय ने न केवल फैंस को चौंकाया, बल्कि भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर भी इससे सहमत नहीं दिखे। दूसरे मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में हार्दिक ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक के स्थान पर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को तरजीह दी। हालांकि, स्पिन फ्रैंडली विकेट पर चहल ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन का विकेट लेकर अपने चयन के फैसले को सही साबित भी किया, लेकिन गौतम गंभीर को हार्दिक के इस फैसले से निराशा हुई कि, उन्होंने चहल से पूरे कोटे के ओवर नहीं कराए।

संबंधित खबरें

चहल ने नहीं पूरा किया कोटाचहल की बात करें तो उन्होंने दूसरे टी20 मैच में केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में एक ओवर मेडन डाला और केवल 4 रन देकर विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन का विकेट लिया और न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। गौतम गंभीर हार्दिक के इस फैसले से काफी निराश हुए कि उन्होंने चहल से पूरे 4 ओवर नहीं कराए। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मुझे हैरानी हुई कि स्पिन फ्रैंडली विकेट पर उन्होंने अपने T20I के नंबर वन गेंदबाज से केवल 2 ओवर की गेंदबाजी कराई, जबकि दीपक हुड्डा ने पूरे 4 ओवर डाले। इस मैच में चहल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर T20I में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया। अब उनके नाम T20I क्रिकेट में 75 मैच में 8.14 की इकोनॉमी से 91 विकेट हैं।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड को 80-85 रन पर रोक सकते थेगंभीर ने हार्दिक के अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जाने पर सहमति भी जताई, लेकिन साथ ही कहा कि हार्दिक इस मैच में एक ट्रिक मिस कर गए। अगर उन्होंने चहल से पूरे ओवर कराए होते तो न्यूजीलैंड की टीम को 80-85 रन के स्कोर पर भी रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि आप विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दे सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed