Shikhar Dhawan Retirement: गंभीर, सहवाग और हरभजन का शिखर धवन के संन्यास पर रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

युवराज सिंह के साथ शिखर धवन। (फोटो- Shikhar Dhawan X)

Shikhar Dhawan Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और बीसीसीआई ने उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को विराम देने का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 शतक (वनडे में 17 और टेस्ट में 7) बनाए। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए था।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "आपके लिए शुभकामनाएं 'शिखी पा'। शानदार करियर के लिए बधाई।" भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को वर्षों से उनके शानदार योगदान के लिए बधाई दी।"

बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, "शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, "शानदार करियर के लिए शिखी को बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी करेंगे, उसमें वह खुशी फैलाएंगे!"

End Of Feed