RCB vs KKR: मैं हर बार आरसीबी को हराना चाहता हूं, मैच से पहले बोले गंभीर
RCB vs KKR: एक साल के बाद एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली की राइवलरी मैदान पर फैंस को देखने मिली जब केकेकआर और आरसीबी एक दूसरे के आमने-सामने आई। इस मुकाबले से पहले गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जिससे माहौल और भी गर्मा गया।
गौतम गंभीर और विराट कोहली (साभार-IPL)
- केकेआर बनाम आरसीबी मैच
- गौतम गंभीर और विराट आमने-सामने
- मैच से पहले गंभीर की हुंकार
RCB vs KKR: आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई के बाद जब भी दोनों आमने-सामने आते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। यह नई राइवलरी है जो पिछले सीजन के बाद लगातार परवान चढ़ रही है। टीम भले अलग हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के आमने-सामने हैं। विराट मैदान में केकेआर की रणनीतियों को बेअसर करने उतरेंगे तो गंभीर भी विराट करने के लिए अपने गेंदबाजों के साथ हर वह तरकीब शेयर करते नजर आएंगे जो विराट को परेशानी में डाल सकते हैं।
मैच से पहले गंभीर ने गर्मा दिया माहौल
मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर का एक वीडियो साझा किया है जिसमें गंभीर कह रहे हैं 'एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं और जो मेरा सपना था वो आरसीबी थी। गंभीर से जब आरसीबी को हराने की उनकी इच्छा का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा “ आरसीबी संभवत: इस लीग की दूसरी सबसे हाई-प्रोफाइल और तेज-तर्रार टीम है। क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स वाली यह टीम अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन वे सोचते हैं कि उन्होंने सबकुछ जीत लिया।
पुराना है विराट-गंभीर का टशन
आईपीएल में पिछले सीज़न में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे और उनकी टीम ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया था, तब गौतम गंभीर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह 'होठों पर उंगली' रखकर होम टीम के फैंस को उकसा रहे थे।
हालांकि, जल्द ही आरसीबी ने लखनऊ को हराकर इसका बदला ले लिया था। लखनऊ को उस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच के बाद एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और विराट के बीच कहा-सुनी भी हो गई थी। इस पूरे घटनाक्रम में गंभीर ने हस्तक्षेप किया था और अपने खिलाड़ी काइल मेयर्स को कोहली से दूर खींच लिया। कैमरे ने कोहली और गंभीर की इस तीखी नोकझोंक को कैद कर लिया। तब से जब भी यह खिलाड़ी आमने-सामने होते हैं तो फैंस के लिए यह मौका ट्रीट से कम नहीं होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited