RCB vs KKR: मैं हर बार आरसीबी को हराना चाहता हूं, मैच से पहले बोले गंभीर

RCB vs KKR: एक साल के बाद एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली की राइवलरी मैदान पर फैंस को देखने मिली जब केकेकआर और आरसीबी एक दूसरे के आमने-सामने आई। इस मुकाबले से पहले गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जिससे माहौल और भी गर्मा गया।

गौतम गंभीर और विराट कोहली (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • केकेआर बनाम आरसीबी मैच
  • गौतम गंभीर और विराट आमने-सामने
  • मैच से पहले गंभीर की हुंकार

RCB vs KKR: आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई के बाद जब भी दोनों आमने-सामने आते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। यह नई राइवलरी है जो पिछले सीजन के बाद लगातार परवान चढ़ रही है। टीम भले अलग हो चुकी है, लेकिन एक बार फिर गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के आमने-सामने हैं। विराट मैदान में केकेआर की रणनीतियों को बेअसर करने उतरेंगे तो गंभीर भी विराट करने के लिए अपने गेंदबाजों के साथ हर वह तरकीब शेयर करते नजर आएंगे जो विराट को परेशानी में डाल सकते हैं।

मैच से पहले गंभीर ने गर्मा दिया माहौल

मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर का एक वीडियो साझा किया है जिसमें गंभीर कह रहे हैं 'एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं और जो मेरा सपना था वो आरसीबी थी। गंभीर से जब आरसीबी को हराने की उनकी इच्छा का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा “ आरसीबी संभवत: इस लीग की दूसरी सबसे हाई-प्रोफाइल और तेज-तर्रार टीम है। क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स वाली यह टीम अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन वे सोचते हैं कि उन्होंने सबकुछ जीत लिया।

पुराना है विराट-गंभीर का टशन

आईपीएल में पिछले सीज़न में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे और उनकी टीम ने आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया था, तब गौतम गंभीर की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह 'होठों पर उंगली' रखकर होम टीम के फैंस को उकसा रहे थे।

End Of Feed