IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए गौतम गंभीर ने की थी इस दिग्गज प्लेयर की मांग,लेकिन...

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को शामिल करने की मांग की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया था।

गौतम गंभीर

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ में अच्छी शुरुआत के बाद हाल बेहाल हो गया। सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया 1-2 के अंतर से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना तकरीबन टूट गया है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट बाकी है जो सिडनी में खेला जाना है। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो भी ऑस्ट्रेलिया में खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी नहीं कर पाएगी।

चयनकर्ताओं ने नहीं पूरी की गंभीर का मांग

भारतीय गेंदबाज अपना काम बखूबी कर रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज लगातार टीम को निराश कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच गौतम गंभीर अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल करना चाहते थे। पुजारा के पास 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है लेकिन चयनकर्ताओं ने गंभीर की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद भी गंभीर पुजारा को टीम में लाने के लिए चर्चा करते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

जून 2023 में पुजारा ने खेला था आखिरी टेस्ट

पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 में इंग्लैंड को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते नजर आए थे। उसके बाद से वो टीम इंडिया के टेस्ट सेटअप से बाहर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दो पारियों में 14 और 27 रन बना सके थे। भारत को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था।

End Of Feed