Video: हरभजन के 43वें बर्थ-डे को गीता ने बनाया खास, सबसे रोमांटिक शहर से शेयर किया खास वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी पत्नी गीता बसरा ने उनके इस दिन को खास बनाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फिलहाल हरभजन पेरिस में छुट्टियां बिता रहे हैं।

हरभजन सिंह और गीता बसरा (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह का 43वां जन्मदिन
  • पत्नी गीता बसरा ने शेयर किया वीडियो
  • पेरिस के एफिल टावर के पास खूबसूरत वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला हैट्रिक लेने वाले भज्जी की पहचान मैदान पर एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर रही है। चाहे गेंदबाजी की बात हो या फिर शोएब अख्तर की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की, भज्जी हर मायनों में हिट रहे हैं। भज्जी के 43वें जन्मदिन पर बीसीसीआई समेत उनके कई साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

उनकी पत्नी ने शेयर किया खास वीडियो

भज्जी के 43वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों मस्ती के मूड में हैं और शैंपेन के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस के एफिल टावर के करीब बनाए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए गीता ने लिखा 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भज..मैंने इस दिन को जितना संभव हो उतना खास बनाने की कोशिश की..

End Of Feed