ओलंपिक में अफगानिस्तान टीम की भागीदारी पर अंतिम फैसला IOC के पास
ओलंपिक में अफगानिस्तान की टीम भाग लेगी या नहीं लेगी इस पर अंतिम फैसला IOC करेगी। आईसीसी की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होनी जा रही है।
ज्योफ एलार्डिस (साभार-PCB)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम की भागीदारी पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आईसीसी की भूमिका खास नहीं है।
एलार्डिस ने बीबीसी पॉडकास्ट में कहा,‘‘ओलंपिक प्रतियोगिताओं में उन देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां टीमों को उतारती हैं। अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ होने के कारण हमारी भूमिका लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करवाना था तथा आईओसी और खेलों की आयोजन समिति ने क्रिकेट को इसमें शामिल किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘जहां तक अफगानिस्तान की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थिति की बात है तो उस पर मुझसे बेहतर फैसला आइओसी दे सकती है।’’
क्रिकेट जहां 128 साल बाद ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है वहीं अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं होने के कारण उसकी भागीदारी को लेकर संदेह व्याप्त है, क्योंकि आयोजक खेलों में लैंगिक समानता पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited