SA vs SL 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले द. अफ्रीका को लगा करारा झटका
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला?
गेराल्ड कोएत्जी
Gerald Coetzee ruled out: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार पहुंचने का सपना संजोए बैठी दक्षिण अफ्रीकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की घरेलू टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। द. अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी श्रीलंका के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
कोएत्जी की चोट ठीक होने में लगेंगे 6 सप्ताह
रिपोर्ट के मुकाबिक कोएत्जी श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। उन्हें ग्रोइन इंजुरी(Groin Injury) हुई है। जिसे ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का वक्त लगेगा। उनके दाहिने हिस्से में दर्द है। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शानिल किया गया है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की शुरुआत की थी।
सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे प्लेयर
कोएत्जी का टीम से बाहर जाना दक्षिण अफ्रीका के लिए करारा झटका है। टीम पहले से हो ऑलराउंडर विआन मुड्लर के बगैर खेल रही है। जिनके दाहिने हाथ की बीच की अंगुली टूट गई है। श्रीलंका के खिलाफ मेजबान टीम को दूसरा मुकाबला 5 से 9 दिसंबर के बीच जॉर्ज पार्क में खेलना है। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited