RCB के कैंप में क्या जानने पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज

क्रिकेट को लेकर भारत में सबसे ज्यादा जुनून क्यों है... इस जुनून को जानने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) भारत दौरे पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की पुरुष और महिला टीम से मुलाकात की। इसके अलावा आरसीबी के पुरुष और महिला टीम के सदस्यों के अधिकारियों से भी करीब 15 मिनट तक बात की।

आरसीबी के खिलाड़ी आपस में चर्चा करते हुए। (फोटो - IPL/BCCI)

बेंगलुरु। भारत में क्रिकेट की दिवानगी हर उम्र के लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है। यही कारण है कि दुनिया में कहीं भी भारत का जब मैच होता है तो उनके फैंस क्रिकेट स्टेडियम से लेकर घर के टीवी के सामने तक नजर गड़ाए बैठे रहते हैं। इसी दिवानगी को जानने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत दौरे पर आए हैं। बता दें कि यूरोपीय देशों में क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल को देखा जाता है। पसंदीदा टीम के हारने या पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर किए कंमेंट्स पर कई बार फुटबॉल फैंस आपस में भिड़ जाते हैं।

संबंधित खबरें

अधिकारियों से भी मिले शोल्ज

संबंधित खबरें

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की पुरुष और महिला टीम से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, आरसीबी की पुरुष और महिला टीम के सदस्यों के अधिकारियों से करीब 15 मिनट तक बात की।

संबंधित खबरें
End Of Feed