Gujarat Giants WPL 2024 Players List: गुजरात जायंट्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें

GG WPL 2024 Retained & Released Players List: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स की टीम पर नजर डालते हैं और जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है और किनको बरकरार रखा गया है।

Gujarat Giants, WPL WPL 2024

गुजरात जायंट्स टीम के खिलाड़ी। (फोटो- WPL Twitter)

GG WPL 2024 Retained & Released Players List: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का ऑक्शन आज यानी 9 दिसंबर को मुंबई में दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है। ऑक्शन की शुरुआत होने से पहले टीम के रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं। टीम ने कुन 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम के पास सबसे ज्यादा 10 खाली स्लॉट बचे हुए हैं। इसलिए टीम ऑक्शन में खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे लुटा सकती है।

गुजरात जायंट्स टीम के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (GG WPL 2024 Retained Predicted Players List)
खिलाड़ी पोजिशन
लॉरा वुलफार्ट बल्लेबाज
हरलीन देओल बल्लेबाज
एश्ले गार्डनर ऑलराउंडर
स्नेह राणाऑलराउंडर
बेथ मूनी विकेटकीपर-बल्लेबाज
शबनम शकील गेंदबाज
तनुजा कंवर गेंदबाज

गुजरात जायंट्स टीम के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट (GG WPL 2024 Released Predicted Players List)

  • हर्ले गाला
  • मानसी जोशी
  • सुषमा वर्मा
  • एनाबेल सदरलैंड
  • परुनिका सिसोदिया
  • जॉर्जिया वेयरहम
  • मोनिका पटेल
  • सबिनेनी मेघना
  • किम गार्थ
  • सोफिया डंक्ली
  • अश्वनी कुमारी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited