Glenn Maxwell: देर रात तक नशा करने से बेहोश हो गए थे ग्लेन मैक्सवेल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Glenn Maxwell Drinking Controversy: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा । एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।

Glenn Maxwell Fainted Due to Excessive Drinking

ग्लेन मैक्सवेल (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पिछले सप्ताह एडीलेड में देर रात शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे और उठाने पर भी नहीं उठे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा । एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।
पहले रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था कि मैक्सवेल को अस्पताल क्यो ले जाना पड़ा लेकिन सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया कि वह बेहोश हो गए थे और रास्ते में ही होश में आये । यह घटना उस समय की है जब मैक्सवेल एक कान्सर्ट में थे।
रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया ,‘‘ शो के दौरान मैक्सवेल की भीड़ में कई लोगों के साथ तस्वीरें आई । उसके बाद वह और उनके दोस्त स्टेज के पीछे जाकर शराब पीने और गाने लगे । फिर दूसरे दोस्त भी कमरे में आये ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ इसी दौरान मैक्सवेल बेहोश हो गए और उठाने पर भी नहीं उठे । फिर एम्बुलैंस बुलाई गई और मैक्सवेल को जहां तक याद है कि वह अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उठे ।’’ उन्हें थोड़ी देर बार ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अब टीम के साथ हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited