Glenn Maxwell century: मेक्सवेल ने की हिटमैन की बराबरी, 200 की स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक

Glenn Maxwell century: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में ग्लेन मेक्सवेल ने अपने बल्ले से कहर बरबाया है। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से शतक जड़ टी20ई में एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Glenn Maxwell century, AUS vs WI

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- ANI)

Glenn Maxwell century: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20ई मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 241 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। टीम को इस स्कोर तक ले जाने नें स्टार बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल ने खास भूमिका निभाई। मेक्सवेल ने केवल 50 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 120 रनों की पारी खेली है।

ग्लेन मेक्सवेल का ये टी20 इंटरनेशनल में पांचवां शतक था। इसी के साथ वे टी20रई में 5 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सर्वाधिक सेंचुरी के मामले मे रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। हिटमैन भी टी्20ई में 5 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सेंचुरी जड़ी थी। मेक्सवेल ने इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को पछाड़ दिया है। सूर्या के टी20ई में 4 शतक हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 3 शतक के साथ बाबर आजम भी मौजूद हैं।

टी20ई में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ( Most centuries in T20i) 1. ग्लेन मेक्सवेल - 5 शतक

2. रोहित शर्मा - 5 शतक

3. सूर्याकुमार यादव- 4 शतक

4. सबावून दविजी- 3 शतक

5. बाबर आजम- 3 शतक

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड

वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI:

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited