8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में होगी ग्लेन मेक्सवेल की वापसी, इस टीम के खिलाफ मिल सकता है मौका

Glenn Maxwell return to test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल अब वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेक्सवेल अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल हो सकते हैं।

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- X)

Glenn Maxwell return to test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मेक्सवेल अपनी बल्लेबाज के दम पर टी20 और वनडे में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। मेक्सवेल को व्हाइट बॉल का दमदार खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं लेकिन एक बात है जिसका उन्हें हमेशा मलाल रहता है। दरअसल मेक्सवेल टेस्ट खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से जगह नहीं मिल रही है। हालांकि उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है।

ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था। लेकिन तब से, इस बड़े हिटर को सिर्फ़ सफ़ेद गेंद के मुक़ाबले ही खेलने का मौक़ा मिला है। स्ट्रेलिया को दिसंबर-जनवरी में भारत के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है और 2025 में श्रीलंका के लाल गेंद के दौरे में मैक्सवेल सफ़ेद गेंद के मुक़ाबले खेल सकते हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियंस 2023-25 चक्र का हिस्सा होगी और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सब-कांटिनेंट में खेलते समय ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक रवैये के कारण मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

स्टीव स्मिथ से छीनी जा सकती है ओपनिंग

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि डेविड वार्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया नए टेस्ट ओपनर के रूप में ट्रैविस हेड को लाएगा। परिणामस्वरूप, स्टीव स्मिथ को मध्य क्रम में उनके पसंदीदा स्थान पर उतारा जा सकता है। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब और जोश इंगलिस निचले क्रम में मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी की जगह ले सकते हैं।

End Of Feed