IND vs AUS: इन दो खिलाड़ियों की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
India vs Australia ODI Serise : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी होने जा रही है। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करेंगे, जिसका नाम गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में शामिल किया गया।
ग्लेन मैक्सवेल। (Instagram)
चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर चल रहे दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की टीम में वापसी होने जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान किया। इसमें चोट के कारण बाहर चल रहे ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श के नाम को भी शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 17 मार्च से मुंबई से होगी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में उतरेगी।
पार्टी के दौरान टूट गया था मैक्सवेल का पैर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के दौरान फिसलने और गिरने के कारण बल्लेबाज ऑलराउंडर मैक्सवेल का पैर टूट गया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। इसके चलते वे क्रिकेट मैदान से दूर थे। 34 साल के मैक्सवेल ने वनडे का अंतिम मुकाबलेा पिछले साल 11 सितंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसी तरह मिचेल मार्श भी चोट के कारण लंबे समय से मैच से दूर हैं। 31 साल के मार्श ने वनडे का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबला खेला था।
दोनों देशों की वनडे टीमें: ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश , मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।
भारत टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे कार्यक्रमपहला वनडे, 17 मार्च-मुंबई
दूसरा वनडे, 19 मार्च, विशाखापट्टनम
तीसरा वनडे, 22 मार्च, चेन्नई,
- सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे।
(AFP एजेंसी इनपुट के साथ )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited