ग्लेन मैक्सवेल ने सुनाया किस्सा, जब विराट कोहली ने उन्हें कर दिया था इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक

ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि एक घटना के बाद विराट कोहली ने उन्हें इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। जानिए क्या है वो किस्सा?

Virat Kohli Glenn Maxwell

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल (साभार RCB)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल की एक हरकत पर गए थे भड़क
  • इसके बाद विराट ने इन्स्टाग्राम पर कर दिया था मैक्सवेल को ब्लॉक
  • आरसीबी में मैक्सवेल की एंट्री के बाद हुई दोनों के बीच दोस्ती

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था क्योंकि 2017 बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे की चोट के बाद उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज का मजाक उड़ाया था। कोहली और मैक्सवेल तब तक अच्छे दोस्त नहीं थे जब तक कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2021 में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से नहीं जुड़ गया। बेंगलुरू की टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

घटना के बाद मैक्सवेल को विराट ने किया था ब्लॉक

मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान ने ब्लॉक कर दिया है। मैक्सवेल ने ‘लिस्टएनआर स्पोर्ट’ पर विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान कहा,'जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं तो विराट मुझे मैसेज करने वाले और टीम में मेरा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति थे। जब मैं आईपीएल से पहले के ट्रेनिंग शिविर के लिए आया तो हमने बातचीत की और साथ में काफी समय ट्रेनिंग में बिताया।'

इन्स्टाग्राम पर ढूंढे नहीं मिले विराट

उन्होंने कहा,'तो मैं उसे फॉलो करने के लिए उसके सोशल मीडिया पर गया। इससे पहले मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था। मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई। मैं देखा, मैं उसे नहीं ढूंढ़ सकता। मुझे यकीन है कि वह कहीं ना कहीं सोशल मीडिया पर है इसलिए मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा। ऐसा नहीं है कि शायद वह इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानता था। मुझे बिल्कुल समझ में नहीं आया कि वह क्यों नहीं मिल रहा और फिर, किसी ने कहा ‘उसने तुम्हें ब्लॉक कर दिया होगा। यही एकमात्र तरीका है जिससे तुम उसे नहीं ढूंढ़ पाओगे।’ मैंने सोचा, ‘निश्चित रूप से नहीं’।'

विराट के कंधे की चोट की मैक्सवेल ने की थी नकल

भारत में 2017 टेस्ट श्रृंखला के दौरान कोहली को रांची मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान कंधे में चोट लगी थी। बाद में टेस्ट के दौरान मैक्सवेल ने कोहली की नकल करते हुए अपना दाहिना कंधा पकड़ लिया। इसके बाद चोट के कारण धर्मशाला टेस्ट से बाहर रहे कोहली को यह पसंद नहीं आया। मैक्सवेल ने कहा,'मैंने उससे पूछा, ‘क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है?’ और उसने कहा था, ‘शायद, हां। यह तब हुआ तब तुमने टेस्ट मैच के दौरान मेरा मजाक उड़ाया और मैंने तुम्हें ब्लॉक करने का फैसला किया’। मैंने कहा, ‘हां, ठीक है।’ इसके बाद उसने मुझे अनब्लॉक किया और हम इसके बाद बहुत अच्छे दोस्त बने।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited