ग्लेन मैक्सवेल ने सुनाया किस्सा, जब विराट कोहली ने उन्हें कर दिया था इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक

ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि एक घटना के बाद विराट कोहली ने उन्हें इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। जानिए क्या है वो किस्सा?

विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल (साभार RCB)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ग्लेन मैक्सवेल की एक हरकत पर गए थे भड़क
  • इसके बाद विराट ने इन्स्टाग्राम पर कर दिया था मैक्सवेल को ब्लॉक
  • आरसीबी में मैक्सवेल की एंट्री के बाद हुई दोनों के बीच दोस्ती

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था क्योंकि 2017 बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंधे की चोट के बाद उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज का मजाक उड़ाया था। कोहली और मैक्सवेल तब तक अच्छे दोस्त नहीं थे जब तक कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2021 में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से नहीं जुड़ गया। बेंगलुरू की टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

घटना के बाद मैक्सवेल को विराट ने किया था ब्लॉक

मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो करने की कोशिश की लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान ने ब्लॉक कर दिया है। मैक्सवेल ने ‘लिस्टएनआर स्पोर्ट’ पर विलो टॉक पॉडकास्ट के दौरान कहा,'जब मुझे पता चला कि मैं आरसीबी में जा रहा हूं तो विराट मुझे मैसेज करने वाले और टीम में मेरा स्वागत करने वाले पहले व्यक्ति थे। जब मैं आईपीएल से पहले के ट्रेनिंग शिविर के लिए आया तो हमने बातचीत की और साथ में काफी समय ट्रेनिंग में बिताया।'

इन्स्टाग्राम पर ढूंढे नहीं मिले विराट

End Of Feed