India के खिलाफ ODI सीरीज से पहले तैयार नहीं थे Glenn Maxwell? कंगारू क्रिकेटर को करना पड़ा यह काम
Australia batsman Glenn Maxwell: चोट के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मानसिक मजबूती वापसी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑलराउंडर मैक्सवेल के अलावा मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम में वापसी की।
ग्लेन मैक्सवेल। (फोटो - पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के ट्विटर से)
मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं हैं मैक्सवेल
पिछले महीनों एक पार्टी के दौरान मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पैर फ्रेक्चर हो गया था। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पर शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की जीत के दौरान क्रिकेट में वापसी करने के बाद वह अब भी खेल के मानसिक पहलू से सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने मैक्सवेल के हवाले से कहा, ‘शील्ड मैच के दौरान शायद बल्लेबाजी करते हुए मैं मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘नेट में आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं, लेकिन मैच के दौरान उस मानसिकता को वापस लाना स्पष्ट रूप से एक अलग बात है।’ मैक्सवेल ने कहा, ‘शायद यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं अगले कुछ मैचों में काम करूंगा।’
लय हासिल करने के लिए यह है प्लानिंग
34 वर्षीय ऑलराउंडर मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप से पहले लय में आने के लिए ऑफ सत्र के दौरान अधिक से अधिक मुकाबलों में खेलने का फैसला किया है। मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा, ‘साढ़े तीन महीने तक नहीं खेलने के बाद मैंने फैसला किया कि साल के अंत में होने वाले विश्व कप से पहले मैं अपने कैलेंडर को क्रिकेट से भर दूं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें वनडे सीरीज खेलनी है, जो भारत में विश्व कप को देखते हुए एक बड़ी सीरीज होगी और हमारे लिए कुछ चीजों को आजमाने तथा काम करने और अपनी योजना तैयार करने का एक अच्छा अवसर होगा। साथ ही इसके बाद आईपीएल होगा।’
करियर में मदद करेगा
मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उम्मीद है कि चोट के कारण मिला ब्रेक उनके करियर को लंबा करने में मदद करेगा। मार्श ने हालांकि स्पष्ट किया कि फिलहाल वह गेंदबाजी करके अपने करियर को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं और भारत में उनके केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है। इस 31 वर्षीय ने कहा कि उन्होंने एक ऑलराउंडर के रूप में अपना करियर बढ़ाने के लिए सर्जरी कराने का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है। इसलिए हम अगले कुछ हफ्तों में प्रगति करेंगे। मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए आश्वस्त हूं, लेकिन मुझे हमेशा से एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना पसंद है, गेंदबाजी मुझे हर समय खेल में बनाए रखती है और जब तक संभव हो तब तक मैं एक ऑलराउंडर बना रहूंगा।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में रोहित ने फिर किया निराश, खराब शॉट खेलकर आउट
IND vs ENG 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs WI 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
IND vs ENG 2nd T20 Playing XI: दूसरे टी20 में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दिखा युवाओं का जोश, गुजरात के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited