India के खिलाफ ODI सीरीज से पहले तैयार नहीं थे Glenn Maxwell? कंगारू क्रिकेटर को करना पड़ा यह काम

Australia batsman Glenn Maxwell: चोट के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मानसिक मजबूती वापसी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑलराउंडर मैक्सवेल के अलावा मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम में वापसी की।

ग्लेन मैक्सवेल। (फोटो - पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के ट्विटर से)

India vs Australia ODI: तीन महीने के अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मानसिक मजबूती वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण वनडे सीरीज की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। भारत में ही इसी साल वनडे विश्व कप भी होना है। ऑलराउंडर मैक्सवेल, मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम में वापसी की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज 17 मार्च को मुंबई में शुरू होगी, जबकि अगले दो मैच 19 मार्च को विशाखापत्तनम और 22 मार्च को चेन्नई में खेले जाएंगे।

संबंधित खबरें

मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं हैं मैक्सवेल

संबंधित खबरें

पिछले महीनों एक पार्टी के दौरान मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पैर फ्रेक्चर हो गया था। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पर शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की जीत के दौरान क्रिकेट में वापसी करने के बाद वह अब भी खेल के मानसिक पहलू से सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने मैक्सवेल के हवाले से कहा, ‘शील्ड मैच के दौरान शायद बल्लेबाजी करते हुए मैं मानसिक रूप से उस स्थिति में नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘नेट में आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं, लेकिन मैच के दौरान उस मानसिकता को वापस लाना स्पष्ट रूप से एक अलग बात है।’ मैक्सवेल ने कहा, ‘शायद यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं अगले कुछ मैचों में काम करूंगा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed