बुमराह की वापसी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की नजर, टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम को बताया उच्चस्तरीय

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बुमराह के लिए फॉर्म में लौटने के लिए पर्याप्त समय है। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया उनकी कप्तानी में ही जा रही है। इसके अलावा एशिया कप भी खेलना है।

जसप्रीत बुमराह (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • ग्लेन मैग्राथ ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर दी प्रतिक्रिया
  • भारतीय गेंदबाजी लाइनअप की प्रशंसा की
  • मोहम्मद सिराज को भी बताया उच्चस्तरीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को कहा कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के कारण भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा हो सकता है और वह आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तरोताजा होकर वापसी करेंगे।

बुमराह को कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने में लगभग एक साल का समय लग गया और वह भारत की ओर से पिछली बार सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे।

यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज अब इस महीने आयरलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय की श्रृंखला में भारत की अगुआई करने की तैयारी कर रहा है। मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन के दौरे के दौरान मीडिया से कहा, ‘यह इस पर निर्भर करता है कि चोट कैसी है और उसकी क्या अपेक्षा है। मुझे लगता है कि वह ठीक होगा क्योंकि वह स्तरीय गेंदबाज है।’

End Of Feed