Ashes 2023: दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैकग्रा ने सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान

Ashes 2023, Glenn Mcgrath: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से खेला जाएगा। यह मुकाबला लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया।

ग्लेन मैकग्रा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। (फोटो- ग्लेन मैकग्रा के इंस्टागाम से और एपी)

Ashes 2023, Glenn Mcgrath: ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया लॉडर्स पर दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो पैट कमिंस इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क जैसे विश्व कप विजेता कप्तान भी नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से बढत बना ली है।

मैकग्रा ने बीबीसी से कहा, ‘पिछली बार 2005 में किसी टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करके एशेज जीती थी। मैं उस टीम का हिस्सा था। वही हालात अब भी है। ऑस्ट्रेलिया अगर दूसरा टेस्ट जीत लेती है तो एशेज का फैसला लगभग हो जाएगा। इंग्लैंड पर काफी दबाव होगा क्योंकि हारने पर उनके लिए वापसी मुश्किल होगी।’ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2001 में जीती थी।

End Of Feed