NZ vs BAN: मैच के दौरान न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने की 'चीटिंग', तोड़ दिया ICC का नियम, देखें वीडियो

Glenn Phillips applies saliva on ball: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है। इसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है। वायरल वीडियो में न्यूजीलैंड का खिलाड़ी आईसीसी का बड़ा नियम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

ग्लेन फिलिप्स (फोटो - Screengrab/ fancode twitter)

Glenn Phillips applies saliva on ball: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सिलहट स्थित मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है वहीं मैच के तीसरे दिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने आईसीसी के नियमों के विरुद्ध जाकर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

संबंधित खबरें

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 34वें ओवर में हुआ। जब न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने नजमुल हुसैन शान्तो को ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद गेंद पर लार लगा दी।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।30 नवंबर को दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश के मैनेजर नफीस इकबाल ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी है और उन्होंने देखा भी है। उन्होंने खुलासा किया कि इसकी शिकायत चौथे अंपायर को भी की गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed