NZ vs BAN: मैच के दौरान न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने की 'चीटिंग', तोड़ा ICC का नियम, देखें वीडियो
Glenn Phillips applies saliva on ball: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है। इसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है। वायरल वीडियो में न्यूजीलैंड का खिलाड़ी आईसीसी का बड़ा नियम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
ग्लेन फिलिप्स (फोटो - Screengrab/ fancode twitter)
Glenn Phillips applies saliva on ball: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सिलहट स्थित मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है वहीं मैच के तीसरे दिन एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने आईसीसी के नियमों के विरुद्ध जाकर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह घटना बांग्लादेश की पारी के 34वें ओवर में हुआ। जब न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने नजमुल हुसैन शान्तो को ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद गेंद पर लार लगा दी।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।30 नवंबर को दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश के मैनेजर नफीस इकबाल ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी है और उन्होंने देखा भी है। उन्होंने खुलासा किया कि इसकी शिकायत चौथे अंपायर को भी की गई थी।
क्या कहता है नियम?
दरअसल जब कोविड-19 का दौर समाप्त होने के बाद क्रिकेट फिर से शुरू हुआ तो तो खेल के अधिकांश प्रारूपों में खेल की शर्तों को लिखा गया था कि गेंद पर लार लगाने की अब अनुमति नहीं है। एमसीसी की शोघ में भी पाया गया कि इसका गेंद की स्विंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। खिलाड़ी पसीने का उपयोग करके ही वैसी ही शाइन ला सकते हैं।
आईसीसी के नियम 41.3 के मुताबिक किसी भी गेंदबाज या फील्डर द्वारा गेंद पर सलाइवा लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर कोई प्लेयर ऐसा करता है तो यह खेल को प्रभावित करने के लिए उपयोग किए जा रहे सारे अनुचित तरीकों की तरह ही माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited