Mumbai Indians, IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, 21 महीने बाद मैदान पर लौटेगा दिग्गज
Mumbai Indians, IPL 2023, Jofra Archer: मुंबई इंडियंस ने पिछले साल की आईपीएल नीलामी में एक बड़ा दांव खेला था। उन्होंने एक चोटिल खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि वो आईपीएल के लिए उपलब्ध भी नहीं था। लेकिन अब मुंबई की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

मुंबई इंडियंस (MI)
MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार को होने वाली नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिल गई है। मुंबई फ्रेंचाइजी ने पिछली आईपीएल नीलामी में एक बड़ा दांव खेला था। उन्होंने 8 करोड़ रुपये में एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था जो उस समय गंभीर रूप से चोटिल था और उसकी उपलब्धता के बारे में कुछ पता नहीं था। आईपीएल 2022 में वो खिलाड़ी नहीं खेला लेकिन अब वो वापसी को तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की।
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण तकरीबन दो साल तक बाहर रहने के बाद अब वापसी को तैयार हैं। दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिये इंग्लैंड की टीम में उनका नाम शामिल कर लिया गया है। गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने 2019 में इंग्लैंड की टीम की विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी लेकिन मार्च 2021 के बाद से वह चोट के कारण इंग्लैंड के लिये नहीं खेल सके।
संबंधित खबरें
दो सर्जरी करानी पड़ी
इंग्लैंड के 27 वर्षीय जोफ्रा आर्चर को कोहनी संबंधित चोटों के कारण दो सर्जरी करानी पड़ी और फिर पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण उनकी वापसी में व्यवधान हुआ। पिछले महीने वो ट्रेनिंग के लिये इंग्लैंड की लायंस टीम से जुड़े थे और उन्होंने अबुधाबी में एक अभ्यास मैच में इंग्लैंड की सीनियर टीम के खिलाफ नौ ओवर गेंदबाजी की थी। इससे उनके पूर्ण फिटनेस हासिल करने की उम्मीद जगी। इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका सीरीज तीन वनडे मैचों की होगी जो 27 जनवरी से 1 फरवरी तक छह दिन के अंदर आयोजित किए जाएंगे और आर्चर यहां वापसी करते दिखेंगे।
आईपीएल 2023 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की पूरी टीम इस प्रकार है (MI Squad for IPL 2023)
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल। (आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंबई के पास खरीदने के लिए 9 खिलाड़ियों की जगह है, जिसमें अधिकतम 3 विदेशी खिलाड़ीहो सकते हैं।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

सबसे महान कप्तान बनेंगे रोहित, सात समंदर पार से हिटमैन को मिला समर्थन

Ricky Ponting Prediction: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कब जीतेगी आईसीसी ट्रॉफी, रिकी पोंटिंग ने कर दी भविष्यवाणी

Indian Wells 2025: अल्काराज ने इस दिग्गज को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Rishabh Pant Sister Wedding: संगीत समारोह में धोनी और पंत ने गाया गाना, अब वीडियो हो रहा है जमकर वायरल (Video)

PAK Vs NZ 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 1st टी20 मैच डेट टाइम, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड से जुड़ी सभी जानकरी यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited