शुभमन गिल के इस फैसले से हैरान हैं Google सीईओ सुंदर पिचाई
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के बाद शुभमन गिल के एक फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। फैंस के साथ-साथ गिल के इस फैसले पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भी सवाल खड़े किए हैं। आखिर कौन सा वो फैसला है जो सुंदर पिचाई को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्स पर अपनी निराशा व्यक्त की।

शुभमन गिल और सुंदर पिचाई (साभार-x)
गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए आईपीएल 2025 का आगाज अच्छा नहीं रहा। उसे पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की 42 गेंदों में नाबाद 97 रन और शशांक सिंह की 16 गेंदों में नाबाद 44 रनों की आतिशी पारी की बदौलत PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया। 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम आखिरी ओवर तक लड़ी, लेकिन 11 रन से पीछे रह गई। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 74 रन की पारी खेली। सुदर्शन के अलावा जोस बटलर ने 54 रन बनाए।
लेकिन इस मुकाबले में शुभमन गिल के एक फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर का नाम नहीं था। अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण सुंदर किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं। गिल के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने एक्स पर लिखा कि सुंदर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं, लेकिन आईपीएल इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ जाता है।
क्रिकेट फैन पुष्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "सुंदर भारत की सर्वश्रेष्ठ 15 में कैसे शामिल हो जाते हैं, लेकिन 10 टीमों के होते हुए भी उन्हें किसी भी आईपीएल एकादश में जगह नहीं मिलती, यह एक रहस्य है।" पुष्कर के इस पोस्ट पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि मैं भी इस फैसले से हैरान हूं। पुष्कर ने जैसे ही सुंदर पिचाई का रिप्लाई देखा उन्होंने अपना लक आजमाते हुए उनसे नौकरी की मांग कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

IND बनाम ENG Test Day 2 Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, 587 रनों पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम

क्या एशिया कप के लिए भारत आ पाएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने शुभमन गिल, इतिहास रचने का भी है मौका

IND U-19 vs ENG U-19: वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी, भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराया

Diogo Jota Death: लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited