Google Most Search Sports Events 2023: IPL इस साल सबसे ज्यादा खोजा गया, वर्ल्ड कप और एशिया कप का भी दबदबा

Google Most Search Sports Events 2023: साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे ज्यादा खोजा गया। इसके अलावा इस साल सर्च करने के मामले में वर्ल्ड कप 2023, एशिया कप 2023 के अलावा अन्य टूर्नामेंट भी रहे। आइए हम आपको बता रहे हैं कि इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉप-10 इवेंट्स।

इस साल सबसे ज्यादा आईपीएल सर्च किया गया। (फोटो- IPL/BCCI)

Google Most Search Sports Events 2023: साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है। इस महीने में भी स्पोर्ट्स के कई बड़े इवेंट्स होने हैं। लेकिन हम आपको इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉप-10 इवेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस साल सबसे ज्यादा सर्च करने वाला इवेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बना। इसके अलावा भारत की मेजबानी में आयोजित हुई क्रिकेट वर्ल्ड कप, एशिया कप को सर्च किया गया।

पाकिस्तान के टी20 लीग को किया गया पसंद

स्पोर्ट्स इवेंट्स को सर्च करने के मामले में पाकिस्तान भी पीछे नहीं है। इस साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) को फैंस ने काफी पसंद किया गया। सर्च करने के मामले में पाकिस्तान का पीएसएल इवेंट सातवें नंबर पर है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के एसए20 को भी फैंस ने अच्छा खासा पंसद किया। एसए20 इवेंट सर्च के मामले में 10वें नंबर पर है।

2023 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉप-10 इवेंट्स
इवेंट्सस्पोर्ट्स
इंडियन प्रीमियर लीगक्रिकेट
क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट
एशिया कप क्रिकेट
विमेंस प्रीमियर लीगक्रिकेट
एशिसन गेम्सऑल गेम्स
इंडियन सुपर लीगफुटबॉल
पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट
द एशेज क्रिकेट
विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट
एसए20 क्रिकेट

पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स

साल इवेंट्स
2023इंडियन प्रीमियर लीग
2022इंडियन प्रीमियर लीग
2021इंडियन प्रीमियर लीग
2020इंडियन प्रीमियर लीग
2019क्रिकेट वर्ल्ड कप

टॉप-10 में महिलाओं के दो इवेंट्स शामिल

इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉप-10 स्पोर्ट्स इवेंट्स में दो महिलाओं के भी इवेंट्स शामिल है। भारत में पुरुष आईपीएल की तरह विमेंस प्रीमिया लीग का आगाज किया गया था, जिसको काफी पसंद किया गया। यह सर्च करने के मामले में चौथे नंबर पर है। वहीं, विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप भी टॉप-10 में शामिल है। महिला का वर्ल्ड कप 9वें नंबर पर है।

End Of Feed