ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुकी विंडीज टीम को लेकर दिग्गज ने कही बड़ी बात

ODI World Cup 2023, West Indies Team: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम खेलते हुए नजर नहीं आएगी, क्योंकि विंडीज टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइन नहीं कर पाई। इसको लेकर विंडीज टीम के दिग्गज ने बड़ी बात कही।

विंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

ODI World Cup 2023, West Indies Team: वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के साक्षी रहे पूर्व खिलाड़ियों को टीम का 2023 आईसीसी विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाना बुरी तरह खल रहा है। महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर को पता है कि विश्व कप जीतने का अनुभव कैसा होता है। वे 1979 में इंग्लैंड को हराकर लाडर्स पर खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम का हिस्सा थे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पीटीआई के संपर्क करने पर ग्रीनिज ने कहा, ‘आजकल मैं बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता हूं , खासकर सीमित ओवरों का क्रिकेट। पहले वेस्टइंडीज टीम की हार पर बहुत दुख होता था, लेकिन अब नहीं क्योंकि इतने साल में हमारा स्तर काफी गिर गया है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के बिना विश्व कप की कल्पना मुश्किल है। अब टीम में गहराई नहीं रह गई है।’

संबंधित खबरें
End Of Feed