WPL 2023: ग्रेस हैैरिस ने तीसरे मैच में कर ली धोनी की बराबरी, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत
Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज ने जीत के साथ आगाज किया। डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हराया। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज की ग्रेस हैरिस ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी जश्न मनाते हुए। (फोटो - डब्ल्यूपीएल)
UP Warriorz Grace Haris Fifty: विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी छाप छोड़ने में सफल रहीं। लीग के पहले मुकाबले में ही यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम के जीत का खाता खोला। एलिसा हीली की कप्तानी वाली टीम यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हराया। ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इस मुकाबले को काफी रोमांचक कर दिया।
रोहित-धोनी की बराबरी की हारिस
यूपी वॉरियर्ज के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली ग्रेस हैरिस ने तीसरे ही मुकाबले में स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। आईपीएल में रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए अंतिम ओवर में 22 रन बनाए थे। इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 रन जोड़े थे। विमेंस प्रीमियर लीग में ग्रेस हैरिस ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 24 रन
गुजरात जाएंट्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्ज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी। ग्रेस हैरिस ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हैरिस ने अंतिम ओवर में दो छक्के और दो चौके की मदद से कुल 22 रन बनाए। गुजरात जाएंट्स की एनाबेल सदरलैंड टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहीं।
पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर यूपी
यूपी वॉरियर्ज ने विमेंस प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोल लिया है। इसी जीत के साथ टीम दो अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस दो अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है, जबकि मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स भी दो अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम एक हार के साथ टेबल में चौथे नंबर पर और गुजरात जाएंट्स की टीम दो हार के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited