Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की 51 साल में मौत के बाद सभी के बीच ये चर्चा थी कि आखिरकार खिलाड़ी की मौत कैसे हुई। इसी बीच उनकी पत्नी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पूर्व क्रिकेटर काफी बीमार थे और कई परेशानियों से जूझ रहे थे।
ग्राहम थोर्प (फोटो- ICC/X)
Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प पिछले दो वर्षों में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे जिसके कारण आखिर में उनकी जान चली गई। थोर्प की पत्नी अमांडा ने यह खुलासा किया है। इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
थोर्प का पांच अगस्त को 55 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन की घोषणा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की थी लेकिन इसका कारण नहीं बताया था। अब उनकी पत्नी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि उन्होंने निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी।
काफी अस्वस्थ थे थोर्प
‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा कि -'पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए।वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए।'
चिंता से ग्रसित थे थोर्प
थोर्प की याद में पिछले शनिवार को फ़र्नहैम क्रिकेट क्लब और चिपस्टेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच शुरू होने से पहले एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटियों किटी (22) और एम्मा (19) ने भाग लिया था।अमांडा ने कहा कि 'ग्राहम पिछले कुछ वर्षों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे। इस कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की जिस वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में कई दिन बिताने पड़े। वह अवसाद और चिंता से ग्रस्त थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाते थे।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम- रिपोर्ट
IND vs ENG 1st T20 Preview: 'स्काईबॉल' के सामने होगी 'बैजबॉल' की चुनौती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs ENG T20 2025 Tickets: अब यहां से खरीद सकते हैं भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टिकट, जानें पांच शहरों की कीमत
IND vs ENG: भारत के खिलाफ जोस बटलर नहीं, RCB का ये विस्फोटक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited