Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की 51 साल में मौत के बाद सभी के बीच ये चर्चा थी कि आखिरकार खिलाड़ी की मौत कैसे हुई। इसी बीच उनकी पत्नी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पूर्व क्रिकेटर काफी बीमार थे और कई परेशानियों से जूझ रहे थे।

ग्राहम थोर्प (फोटो- ICC/X)

Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प पिछले दो वर्षों में अपने खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे जिसके कारण आखिर में उनकी जान चली गई। थोर्प की पत्नी अमांडा ने यह खुलासा किया है। इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

थोर्प का पांच अगस्त को 55 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके निधन की घोषणा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की थी लेकिन इसका कारण नहीं बताया था। अब उनकी पत्नी ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन को दिए एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि उन्होंने निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी।

काफी अस्वस्थ थे थोर्प

‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से कहा कि -'पत्नी और दो बेटियां होने के बावजूद, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और जो उन्हें दिलो जान से चाहते थे, वह स्वस्थ नहीं हो पाए।वह हाल के दिनों में काफी अस्वस्थ थे और वास्तव में उन्हें लगता था कि उनके बिना हम बेहतर जिंदगी व्यतीत करेंगे लेकिन उन्होंने अपनी जान गंवा दी और हम बर्बाद हो गए।'

End Of Feed