मैं होटल रूम में था और सचिन का फोन आया, ग्रेग चैपल ने उस बातचीत का किया खुलासा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और 2005-2007 के दौरान टीम इंडिया के कोच रहे ग्रेग चैपल ने एक किस्सा सुनाया है जब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें फोन किया था। चैपल का कोचिंग करियर काफी विवादों भरा रहा था। इस दौरान न केवल वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर जाना पड़ा था, बल्कि सौरव गांगुली से भी उनकी नहीं बनी थी।

greg chappel

ग्रेग चैपल और सचिन तेंदुलकर (साभार-AP)

ग्रेग चैपल 2005-2007 के बीच टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे। यह वो समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम लो फेज में थी। इतना ही नहीं चैपल का यह दो साल का कार्यकाल सबसे विवादस्पद रहा था। इस दौरान टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से बाहर होना पड़ा। वीरेंद्र सहवाग को भी टीम से बाहर जाना पड़ा, लेकिन अब इन सब चीजों को लेकर खुद चैपल ने कुछ खुलासे किए हैं।

जाने-माने पत्रकार बोरिया मजूमदार के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ फोन पर हुई एक बातचीत का जिक्र किया। चैपल ने कहा 'टीम इंडिया की कोचिंग संभालने के फौरन बाद एक मजेदार चीज हुई। मैं अपने रूम में था और सचिन तेंदुलकर का फोन आया। उन्होंने कहा कि कब हम लोग मिल सकते हैं। उसके बाद वह मुझसे मिलने नीचे आए और पूछा कि क्यों हमारी बल्लेबाजी मुश्किल हो गई है। मैंने कहा सब ठीक हो जाएगा।

वर्ल्ड कप से पहले विराट को बताया गेम चेंजर

वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टीम इंडिया के मौके और विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'विराट इस वर्ल्ड कप में गेम चेंजर होंगे। अगर विराट इस बड़े इवेंट में अच्छा करते हैं तो निश्चिततौर पर एक मजेदार टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विराट करियर के उस पड़ाव पर खड़े हैं जहां रन बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited